भितहा पश्चिम चंपारण से अजय गुप्ता की रिपोर्ट
भितहा। भितहा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर पहुंचाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व स्थानीय विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ़ रिंकू सिंह ने किया।विधायक रिंकू सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में तेजी से विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि अब घर-घर तक बिजली पहुँच चुकी है, सड़कें बन गई हैं, गरीबों को राशन कार्ड, आवास योजना और अन्य लाभकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय निषाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि संजय निषाद, समाजसेवी पप्पू गुप्ता,मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, जिला परिषद प्रतिनिधि सुशील शर्मा, मुखिया जितेन्द्र बैठा, समाजसेवी ओमप्रकाश गुप्ता,विधायक प्रतिनिधि प्रदीप पांडेय, पैक्स अध्यक्ष मधुबनी विकास सिंह, मनीष सिंह राणा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय मिश्रा, सरपंच रमाशंकर यादव, भाजपा जिला महामंत्री आबिद अली, समाजसेवी सुग्रीव पांडेय, पप्पू गुप्ता, साबिर अली, विनय राय, विकास राय, नरेश कश्यप, कमलेश चौधरी, राजू यादव, जदयू पंचायत अध्यक्ष रिंकू पटेल, समाजसेवी मंजर इमाम,पत्रकार विनय राय, पत्रकार विकास राय,पत्रकार प्रभुनाथ यादव, पत्रकार मंटू पासवान, पत्रकार अजय गुप्ता, समाजसेवी आकाश राय, भाजपा महामंत्री अमृत मिश्रा समेत एनडीए कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।