विकास के अभाव में थारू समुदाय का विधानसभा चुनाव बहिष्कार का ऐलान

0
162

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिमी चंपारण, बिहार

एक तरफ बाल्मीकि नगर लोकसभा में विकाश पुरुष सीएम नीतीश का आगमन हुआ था तो वहीं दूसरी तरफ थारू जनजाति समुदाय के लोगों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया था, इसी कड़ी में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर थारू समुदाय ने वोट बहिष्कार करने का निर्णय लेते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। समुदाय के लोगों का कहना है कि वर्षों से बाल्मीकिनगर रामनगर विधानसभा क्षेत्र की दोनों सीटों पर किसी भी प्रकार का ठोस विकास कार्य नहीं हुआ है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर नेताओं ने कभी ध्यान नहीं दिया। भारतीय थारू कल्याण महासंघ के अध्यक्ष राजधारी महतो ने कहा कि जब तक हमारे क्षेत्र का समुचित विकास नहीं होगा और हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाएगा, तब तक थारू समाज मतदान से दूर रहेगा। महासंघ के सचिव महेन्द्र महतो एवं उप सचिव राजेंद्र महतो ने कहा कि चुनावी समय पर नेता केवल वादे करते हैं, लेकिन जीतने के बाद क्षेत्र और समाज को भूल जाते हैं।

विरोध प्रदर्शन में संगठन के प्रमुख सदस्य रोहित महतो, बैजनाथ महतो, दीपक उरांव, रामविनय काजी, मोहन महतो, इंद्रमणि महतो, सुरेश महतो समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि यदि सरकार और जनप्रतिनिधि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देंगे तो थारू समुदाय इस बार वोट का बहिष्कार करेगा।ग्राम स्तर के गुमास्ता गण ने भी इस आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि समाज अपनी एकजुटता दिखाए और नेताओं को स्पष्ट संदेश दे। विरोध प्रदर्शन से यह साफ हो गया कि इस बार थारू समुदाय के बिना विधानसभा चुनाव प्रभावित हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here