बिहार के सिवान से पंकज सिंह की रिपोर्ट
सिवान। जिले के रसूलपुर पंचायत के शेखपुरा गांव में मंगलवार की देर शाम एक दर्दनाक घटना घटी, जब पंचायत के मुखिया संजय मांझी की हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार, मुखिया संजय मांझी को अपराधियों ने अचानक घेर कर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले के पीछे के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि हाल के दिनों में पंचायत की राजनीति को लेकर उनके विरोधियों से विवाद चल रहा था। पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर, मुखिया की हत्या से पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र न्याय की मांग की है।