1100 करोड़ की सौगात : वाल्मीकि नगर को विकास की नई दिशा

0
369

विजय कुमार शर्मा बगहा / लल्लू पटेल बाल्मीकि नगर पश्चिमी चंपारण की रिपोर्ट

वाल्मीकि नगर (प. चंपारण)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वाल्मीकि नगर के दौरे में लगभग 1100 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास कर क्षेत्र को बड़ी सौगात दी। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए हजारों की भीड़ कार्यक्रम स्थल पर जुटी और तालियों व नारों से उनका जोरदार अभिनंदन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता गरीब, किसान और महिलाओं को सशक्त बनाना है। उन्होंने महिलाओं से सीधा संवाद कर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

सीएम ने जीविका दीदियों के स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए उनकी सराहना की और कहा कि स्वयं सहायता समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई योजनाओं से क्षेत्र में रोजगार, शिक्षा, आधारभूत संरचना और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। विशेष रूप से लवकुश पार्क और सड़क परियोजनाएं वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पर्यटन को गति देंगी, जिससे स्थानीय युवाओं के लिए नए अवसर बनेंगे। सिर्फ 42 मिनट के इस दौरे में मुख्यमंत्री ने विकास की कई नींव रखीं। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि योजनाओं के पूरा होने से पश्चिम चंपारण जिले की तस्वीर बदलेगी और जीवन स्तर में सुधार होगा।

लगभग 52 करोड़ की लागत से लव-कुश इको टूरिज्म पार्क का शिलान्यास

बगहा। क्षेत्र के पर्यटन विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से लगभग 52 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले लव-कुश इको टूरिज्म पार्क का शिलान्यास किया गया। इस पार्क का निर्माण आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, जो बच्चों से लेकर युवाओं तक सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। पार्क में साइमेज वॉल पार्किंग, केंद्रीय फव्वारा, पर्याप्त पार्किंग स्थल, पर्यटन सुविधा भवन और खूबसूरत लव-कुश वाटिका का निर्माण किया जाएगा।

छोटे बच्चों के लिए अलग-अलग आयु वर्ग के अनुसार किड्स प्ले ज़ोन तैयार किए जाएंगे—3 साल तक के बच्चों और 9 साल तक के बच्चों के लिए विशेष खेल क्षेत्र होगा। वहीं, युवाओं के लिए 18 वर्ष से ऊपर का खेल क्षेत्र बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, ग्लास टावर, सेंट्रल प्लाज़ा और मनोरंजन की अन्य सुविधाएं भी पार्क में विकसित की जाएंगी। अधिकारियों का मानना है कि पार्क के तैयार होने से स्थानीय लोगों को मनोरंजन और खेल की बेहतरीन सुविधा मिलेगी तथा क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here