लापता 13 वर्षीय छात्र का शव मिलने के मामले में आरक्षी अधिक्षक ने घटना स्थल का किया जांच

0
121

गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट


मांझागढ़/ गोपालगज । आज से करीब एक सप्ताह पूर्व 13 वर्षीय छात्र सरताज अली आपने रिस्तेदारी से 17 सितंवर को रात्री करीब साढे सात बजे रहस्मई ढंग से लापता हो गया तथा तीन दिन बाद नहर से उसका शव बरामद हुआ था जिसमे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव को रखकर वरीय पुलिस अधिकारी से घटना की जांच कर दोषी को गिरफ्तार करने मांग किये थे ।ग्रामीणों की मांग पर धयन आकर्षित करते हुए घटना पर संज्ञान लेते हुए आरक्षी अधीक्षक ने घटना स्थल की जांच कर घटना की जांच कर रहे मांझागढ़ थाना के अनुसन्धान कर्ता को आवश्यक करवाई करने का निर्देश दिए बताते चले कि विश्वभर पुर थाना क्षेत्र जीवधर गांव के गुड्डू अली के 13 वर्षीय भतीजा सरताज अली अपने बहनोई नयाज अहमद के यहां मांझागढ़ थानां क्षेत्र धोबवलिया गांव में तीन वर्ष से रहकर पढ़ रहा था इसी बीच 17 सितंवर 2925 को रात करीब साढ़े सात बजे बिजली की लाइट कट जाने के बाद सरताज घर से बाहर निकला परन्तु देर रात तक वापस नही आने पर परिजन खोजबीन करने लगे कही भी पता नही चलने पर मांझागढ़ थाना में अगले दिन घटना के सबंध में गुमसुदगी की लिखित शिकायत की गई पुलिस घटना जांच कर रही थी इसी बीच मांझागढ़ थाना क्षेत्र परशुराम नहर से तीन दिन पूर्व पुलिस ने शव गंडक नहर परशुराम पुर से बरामद करते हुए पोस्टमाटर्म कराने के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया घटनासे आहत परिजनन और ग्रामीण शव को सड़क पर रख कर हत्या कर शव नहर में फेकने की सन्देह जताते हुए घटना की जांच कर दोषी के विरुद्ध करवाई करने की मांग पुलिस के वरीय अधिकारी से करने लगे पुलिस के वरीय अधिकारी के पहुचने और सख्त करवाई करने की आश्वासन मिलने के बाद परिजन शांत होकर अंतिम संस्कार किये तथा एक व्यक्ति पर हत्या करने की सन्देह जताते हुए प्राथमिकी दर्ज सरताज के बहनोई नयाज अहमद के द्वारा कराई गई है इस घटना पर आरक्षी अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने संज्ञान लेते हुए स्वयं जहाँ गंडक नहर से सरताज का शव मिला था उस स्थान का जांच करते हुए अनुसन्धान कर्ता को त्वरित करवाई करने का निर्देश दिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here