नौरंगिया पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार, एक महिला फरार

0
163

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। इसी क्रम में नौरंगिया थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। 21 सितंबर, 2025 को पु०स०अ०नि० धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने नौरंगिया चौक पर गश्त के दौरान गुप्त सूचना पर छापेमारी की।
सूचना मिली थी कि तारा देवी, उम्र करीब 56 वर्ष, अपने घर में अवैध शराब छुपाकर रखी हुई हैं। पुलिस टीम जब उनके घर पहुंची तो वहां दो व्यक्ति, गिरजेश कुमार और घनश्याम महतो, शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। पुलिस को देखते ही दोनों भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें तुरंत पकड़ लिया गया। ब्रेथ एनालाइजर जांच में दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई।
इसके बाद, पुलिस ने तारा देवी के घर की तलाशी ली, जहां से एक 5 लीटर वाले गैलन में करीब 4 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुई। हालांकि, पुलिस के आने की भनक लगते ही तारा देवी मौके से फरार हो गईं। पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर लिया है और दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में नौरंगिया थाना में मामला दर्ज किया गया है। फरार महिला तारा देवी और गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई बिहार में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here