कहा अपने बच्चों के भविष्य ,रोजी रोजगार और शिक्षा के लिए जन सुराज को एक बार मौका दें।
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण, बिहार
बेतिया विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज के संभावित प्रत्याशी अनिल कुमार सिंह , रंजु कुमारी एवं धीरज तिवारी ने संयुक्त रूप से मझौलिया में जनसंपर्क अभियान चलाया । तीनो संभावित प्रत्याशियों ने उपस्थित लोगों से जोर देकर कहा कि बिहार में बदलाव चाहिए, रोजी रोजगार चाहिए, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बंद होना चाहिए, पलायन रुकना चाहिए इसके लिए आप अपने बच्चों के भविष्य शिक्षा एवं रोजी रोजगार के लिए जन सुराज को एक बार मौका अवश्य दे । उन्होंने कहा कि बिहार में अगर जन सुराज की सरकार बनती है तो महिलाओं को रोजी रोजगार जैसे , अगरबत्ती बनाने पापड़ बनाने , मिक्चर जैसे छोटे उधोगो के लिए बहुत कम सलाना ब्याज पर लोन दिया जाएगा । किसानों के लिए मनरेगा मजदूरों की बेवस्था की जाएगी । पलायन रोकने के लिए नौजवानों को अपने आस पास ही काम धंधों की व्यवस्था कर दी जाएगी । पेंशन राशि 2 हजार रुपये देने की कवायद शुरू कर दी जाएगी । प्रत्याशियों ने स्कूली बैग पर वोट देने की बात कही । इस गौरव मिश्रा प्रखंड अध्यक्ष बबलू उर्फ तकबुल मियां , प्रखंड संयोजक अध्यक्ष अजय कुमार बैठा , विधानसभा प्रभारी राजन पांडे, अमित कुमार , रामेश्वर प्रसाद , सुरेंद्र साह, अमरीका बैठा , महाबीर महतो बीरेंद्र जायसवाल आदि उपस्थित थे ।