बाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वाल्मीकिनगर आगमन को लेकर डीएम एसडीएम समेत कई अधिकारियो ने मुख्यमंत्री के संभावित दौरे वाले स्थलों का निरिक्षण कर जायजा लिया है । बतादे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 सितंबर को पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर और बेतिया का दौरा करेंगे। जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इंडो नेपाल सीमा वाल्मीकिनगर में प्रस्तावित लव कुश पार्क स्थल के शिलान्यास स्थल समेत हेलीपैड और कन्वेंशनल सेंटर का सोमवार को निरीक्षण किया।मुख्यमंत्री सबसे पहले वाल्मीकिनगर आएंगे। इसके बाद वे बेतिया लौटेंगे,जहां वे रमना मैदान के सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे।
दरअसल मुख्यमंत्री वाल्मीकिनगर में दो परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे जिसमें वाल्मीकिनगर से सिकटा तक दोन नहर पर बनने वाली सड़क और वाल्मीकिनगर गंडक बैराज के पास लव कुश पार्क शामिल है। लिहाजा सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन समेत एसएसबी पूरी तरीके से मुस्तेद है।