गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़/ गोपालगज ।6 माह से तीन बर्ष तक बच्चो और गर्भवती तथा प्रसूति महिलाओं को आंगनबाडी केंद्रों पर सेविकाओं के द्वारा विभागीय निर्देशानुसार मांझा प्रखण्ड अंतर्गत 250 आंगनबाडी केंद्रों पर सोमवार को टी एच आर राशन का वितरण किया गया जिसका जांच जिला से गठित टीम के द्वारा माइक्रो प्लान के अनुसार किया गया । बताते चले कि प्रत्येक माह में 22 तारीख को टी एच आर राशन के वितरण किया जाता है जिसके जांच के लिए जिला से गठित टीम के द्वारा जांच किया जाता है जो निर्धारित माइक्रो प्लान के अनुसार जांच करता है इसके अलावे बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा भी जांच किया जाता है।समाचार प्रेषण तक कही से भी किसी प्रकार के अनिमित्तता के शिकायत नही प्राप्त हुई है ।