जिला प्रेस क्लब पत्रकार संघ ने 2 मिनट का मौन रखकर दिया श्रद्धांजलि
विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
खगड़िया। जिला प्रेस क्लब पत्रकार संघ के तत्वाधान में Zee बिहार झारखंड न्यूज़ के मधेपुरा संवाददाता शंकर कुमार का फांसी लगाकर हत्या या आत्महत्या जैसी झकझोरने वाली घटना होने पर मृतक पत्रकार के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
पत्रकार संघ के संरक्षक किरण देव यादव अध्यक्ष सुमलेश कुमार, उपाध्यक्ष विक्रम कुमार जन्म जयकुमार सचिव संजय कारण कोषाध्यक्ष विक्रम शर्मा संयुक्त सचिव सुनील कुमार प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार पत्रकार गीता यादव आदि ने पत्रकार का निर्मम मौत चिंता जताते हुए कहा कि पत्रकार शंकर कुमार निर्भीक निष्पक्ष निडर साहसी अनुभवी बेबाक पत्रकार थे। जी बिहार झारखंड के संवाददाता शंकर कुमार की फांसी लगाकर हत्या या आत्महत्या हुई है, जो घोर रहस्य में बना हुआ है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच की जरूरत है। घटना के कारण का पता करना अति आवश्यक है। आखिर ऐसी कौन सी वजह है जो उन्हें आत्महत्या करना पड़ा। या फिर ऐसी कौन सी कारण है जिससे उनकी हत्या हुई है और हत्यारा कौन है। इसके पीछे की साजिश क्या है। सारे घटना क्रम का उद्वेदन करने की जरूरत है। इनके मौत से पत्रकारिता जगत में शून्यता उत्पन्न हो गई। हमने हर दिल अजीज पत्रकार को खो दिया। निकट भविष्य में इसकी भरपाई संभव नहीं है।
पत्रकारों ने मृतक पत्रकार के परिजन के प्रति हार्दिक संवेदना सांत्वना व्यक्त किया है तथा प्रकृति से उनकी आत्मा की शांति एवं परिजन को संभल प्रदान कर सके, अपार दुख को को सहन करने की क्षमता प्रदान कर सके, प्रकृति उन्हें शक्ति दे। पत्रकारों ने कामना किया कि ऐसा दुख किसी पत्रकारों को प्रकृति ना दें।
इधर, ऑल इंडिया मिशन प्रेस एसोसिएशन, ऐम्पा के राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण देव यादव ने पुलिस प्रशासन से घटना का उच्च स्तरीय जांच करने, घटना का जल्द उद्भेदन करने, दोषी पर कार्रवाई करने, आश्रितों को 25 लाख रुपया मुआवजा देने, नौकरी देने आदि मांग किया है। श्री यादव ने जी बिहार झारखंड न्यूज़ के ऑनर से मृतक पत्रकार शंकर कुमार के आश्रितों को मुआवजा संरक्षण संवर्धन करने की अपील किया।