सूटकेस में मिला सड़ा कुत्ता,लाश समझकर हलकान रही पुलिस

0
43

जफराबाद के जमैथा-अखड़ो मार्ग पर फैली सनसनी, लाश समझकर जुटी रही पुलिस फोर्स

उत्तर प्रदेश से अमित कुमार शर्मा की रिपोर्ट

जौनपुर! जफराबाद। क्षेत्र के जमैथा-अखड़ो मार्ग पर सोमवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक नाले में पड़े बंद सूटकेस से तेज दुर्गंध निकलने लगी। आसपास मंडराते कौवों को देखकर ग्रामीणों को शक हुआ कि इसमें किसी की लाश है। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई और किसी ने सूचना पुलिस को दे दी।
सूचना मिलते ही 112 नंबर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और मामले की जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार को दी। इसके बाद थानाध्यक्ष मय फोर्स तथा चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घंटों मशक्कत के बाद जब सूटकेस खोला गया तो उसमें से एक सड़ा-गला कुत्ता निकला।

सूटकेस में शव होने की आशंका से हलकान हुई पुलिस ने जब हकीकत जानी तो राहत की सांस ली। स्थानीय लोग भी इस नजारे को देख हैरान रह गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here