दुर्गा पूजा के मद्देनजर रोटरी क्लब की सदस्यों का की गई बैठक

0
75

गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट


मांझागढ़/ गोपालगज ।रोटरी क्लब ऑफ गोपालगज के सदस्यों की बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर मनकेश्वर सिंह ने किया बैठक में सर्व समति से निर्णय लिया गया सप्तमी से लेकर दुर्गा पूजा के समापन तक क्लब के माध्यम से दुर्गा पंडाल न्यू राज दल बंजारी तथा अरार मोड़ पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा विश्व हृदय दिवस के मौके पर 29 सिपतंवर को यादों पुर मोड़ के समीप एडवांस ऑर्थो केयर के सामने हृदय घात से बचाव हेतु सी पी आर देकर लोगो मे जागरूकता लाने एवं स्वस्थ महिला सशक्त परिवार अभियान चलाने एवं भंडारा का आयोजन करने की निर्णय लिया गया इस मौके पर क्लब के सचिव डॉक्टर सुशील कुमार कोषाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ए जी अमरेश सिंह डॉक्टर शिवेंदु तिवारी और समाज सेवी शाह आलम थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here