चखनी रजवटीया पंचायत में दुर्गा पूजा हेतु भव्य जल शोभायात्रा निकाली गई।

0
113

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा। प्रखंड बगहा एक के अंतर्गत चखनी रजवटीया पंचायत स्थित मां द्वार देवी मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन गाजे-बाजे एवं जयकारों के बीच भव्य जल शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान 1001 कुंवारी कन्याओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हरहा गंडक नदी से कलश में जल भरकर मंदिर तक पहुँचाया। कन्याओं की इस अनुपम झांकी को देखने के लिए भारी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु उमड़े। भक्तों ने भक्ति संगीत और मां दुर्गा के जयघोष से पूरे वातावरण को गुंजायमान कर दिया।

शोभायात्रा के बाद मंदिर परिसर में आचार्य अशोक पांडेय एवं उनके सहयोगियों द्वारा विधिवत कलश स्थापना की गई, जिसके साथ ही शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई। श्रद्धालु माता रानी की पूजा-अर्चना में लीन नजर आए। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा पूरे भक्ति और उत्साह के साथ संपन्न होगी। पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समिति के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई कि वे पूर्ण भक्ति भाव से पूजा-अर्चना करें और समिति को सहयोग दें।

पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि यह पर्व न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि पूरे पंचायत में सामाजिक समरसता और भाईचारे का भी संदेश देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here