वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
23 सितंबर को मुख्यमंत्री नितीश कुमार वाल्मीकिनगर आ रहे है। इसी को देखते हुए एसएसबी ने इंडो नेपाल गंडक बराज सीमा पर जाँच तेज कर दिया है। यह जाँच मे सख्ती एसएसबी 21 वीं बटालियन के कमांडेंट तपेश्वर संवित राउत के आदेश पर किया जा रहा है। ताकि मुख्यमंत्री के सुरक्षा मे कोई चूक न हो। बतादे की एसएसबी के जवान गंडक बराज इंडो नेपाल सीमा पर चाक चौबंद नज़र आ रही है । वहीं एसएसबी के जवान सीमा मे प्रवेश करने वाले वांछितो पर पैनी नज़र बनाए हुए है। इस दौरान एसएसबी के जवान कवलेश्वर स्थित त्रिवेणी संगम तट से लेकर नारायणी गंडक नदी के चुलभट्टा जंगल तक गश्ती कर नज़र रख रही है।