रहुवा नाला में युवक डूबा, SSB की टीम कर रही तलाश

0
180

बाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

बाल्मीकि नगर। रविवार दोपहर लगभग 12 बजे एक दर्दनाक हादसे में रहुवा नाला (दुल्हनिया पुल के समीप) में एक युवक डूब गया। घटना स्थल SSB की 21वीं वाहिनी के अधीन सीमा चौकी चकदहवा के कार्यक्षेत्र में आता है। डूबे युवक की पहचान मोती मांझी (उम्र लगभग 35 वर्ष), पिता लखन मांझी, ग्राम भेड़ियारी (रहुआ) टोला, ग्राम पंचायत लक्षीपुरवा रामपुरवा निवासी के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक किसी काम से नाला किनारे गया था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते डूब गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत सीमा चौकी चकदहवा को दी।

सूचना मिलते ही समवाय प्रभारी निरीक्षक सामान्य प्रदीप कुमार सिंह, एक उपनिरीक्षक व अन्य 10 जवान मौके पर पहुंचे। साथ ही 21वीं वाहिनी की रैपिड रिस्पांस टीम (RRT) भी उपनिरीक्षक के नेतृत्व में 13 जवानों के साथ राहत एवं खोजबीन कार्य में जुट गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए 21वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री तपेश्वर संबित राउत स्वयं लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और बचाव दल को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। जवान लगातार रहुवा नाला में तलाशी अभियान चला रहे हैं, ताकि लापता युवक को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके। ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुटी हुई है और सबकी निगाहें खोज अभियान पर टिकी हुई हैं। लोगों में गम और बेचैनी का माहौल है। समाचार लिखे जाने तक युवक की तलाश जारी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here