विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा। अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार (भा. प्र. से.) की अध्यक्षता में शनिवार को दुर्गा पूजा 2025 की तैयारी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा एवं रामनगर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बगहा एवं रामनगर, समादेष्टा बगहा, प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा-1, अंचल अधिकारी बगहा-1/2 सहित कई पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही शांति समिति के सभी सदस्य भी बैठक में शामिल हुए।

बैठक में निर्णय लिया गया कि दशहरा पर्व आपसी भाईचारा, शांति एवं धार्मिक सौहार्द के साथ मनाया जाए। सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे तथा निगरानी के लिए बड़े बोर्ड भी लगाए जाएंगे। पूजा समिति के सदस्यों के लिए विशेष ड्रेस कोड और पहचान पत्र अनिवार्य रहेगा। जिला समादेष्टा (अग्नि समन) ने पूजा पंडालों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश दिए। वहीं, एसडीपीओ बगहा ने पूजा के दौरान विशेष सावधानी बरतने पर जोर दिया। अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार ने स्पष्ट कहा कि यदि किसी असामाजिक तत्व द्वारा हिंसा, अफवाह या उपद्रव फैलाने की कोशिश की जाती है, तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।