विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड स्थित राजकीय कृत हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज मधुबनी के पूर्व प्राचार्य पं०भरत उपाध्याय को विद्वान गण द्वारा सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में पूर्व प्राचार्य ने कहा कि -ज्ञान के बाद यदि अहंकार का जन्म होता है तो वह जहर है, किंतु ज्ञान के बाद यदि नम्रता का जन्म होता है तो यही ज्ञान अमृत है । यह सच है कि विद्वान हमेशा श्रेष्ठ गुरुजन की तलाश में लगे रहते हैं। क्योंकि उनमें कुछ न कुछ सीखने-समझने की ललक रहती है। आज प्रातः पूर्व प्राचार्य गुरु जी को निज निवास पर विद्वान शिक्षक डॉ विभाकर द्विवेदी ने श्रीमद् भगवत गीता पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया।
डॉ द्विवेदी ने बताया कि आगामी दिसंबर माह में मालवीय जयंती के अवसर पर गुरु जी को विधिवत सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर शिक्षक विपिन सिंह जी, आचार्य नीरज शांडिल्य,संतोष सिंह राठौर, दिनेश कुमार गुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।