शिकारपुर में युवक की निर्मम हत्या मामले में, दो आरोपी गिरफ्तार

0
65

विजय कुमार शर्मा बगहा / रमेश ठाकुर रामनगर नरकटियागंज पश्चिम चंपारण, बिहार

बेतिया। पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र में बीते 18/19 सितंबर की रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। हरदिया गांव के स्व. शेषनाथ तिवारी के पुत्र सौरभ तिवारी की अपराधियों ने चाकू से गोद-गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी और शव को लौकरिया सरेह में फेंक दिया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और शोक की लहर फैल गई। मृतक के भाई शिबू तिवारी ने थाना में आवेदन देकर चार ज्ञात और दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चंपारण बेतिया के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने तत्परता और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान इस प्रकार की गई है

  1. अमन शराफ़, पिता अमरनाथ साह, निवासी ब्लॉक रोड बरवा, थाना शिकारपुर।
  2. सुमित कुमार उर्फ भरत, पिता गोकुल राम, निवासी हरदिया चौक, थाना शिकारपुर।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या में शामिल अन्य ज्ञात और अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा। उधर, युवक की निर्मम हत्या से परिजनों में गहरा आक्रोश और गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। परिजनों ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने मामले के त्वरित निष्पादन का आश्वासन देते हुए कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here