विजय कुमार शर्मा बगहा – बेतिया,पश्चिम चंपारण
दिनांक:- 20-09-2025
सीएम नीतीश कुमार ने बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत 5 हजार रुपये प्रति श्रमिक की दर से जिले के 1,27,132 निबंधित निर्माण श्रमिकों के खाते में 63.56 करोड रूपये की राशि का अंतरण किया गया है। पटना में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण समाहरणालय सभागार में किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, डीडीसी सुमित कुमार, एडीएम राजीव रंजन सिन्हा, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, श्रम अधीक्षक थे।
उधर नरकटियागंज क्षेत्र से खबर आ रही हैं जो जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के जानकारी में नहीं है। जैसे ही 5-5 हजार रुपए लेबर कार्ड से जुड़े निबंधित निर्माण श्रमिकों के खाते में 5 हजार रुपया आया,उसी दिन नरकटियागंज लेबर इंस्पेक्टर कार्यालय से जुड़े ददाल जो पूर्व में वर्षों से ददाली करते आ रहे है,उन मजदूरों के घर पहुंचना शुरू हो गए।प्रत्येक दलाल अपने अपने क्षेत्र में श्रमिकों से मिलकर 5 हजार रुपए में से 1200, किसी से 1000,किसी से 1500 रूपए वसूल लिया है।इन्होंने कहा है कि यह पैसा हम ही लोग के प्रयास से मिला है,अगर आप लोग ये पैसा नहीं देते है तो हमलोग ये पैसा रुकवा देंगे। यह पैसा कुमार रविन्द्र(श्रमाधीक्षक) तक जाएगा।इतना ही नहीं ,यह पैसा ऊपर तक जाता है।यह कहकर वसूली करते है।
सबसे गौर करने वाली बात यह है कि नरकटियागंज क्षेत्र में महिला पुरुषों का बहुत बड़ा रैकेट दलाल के रूप में काम करता है। जो कटघरवा, डीके शिकारपुर सहित इस क्षेत्र के अनेकों गांव में लैपटॉप लेकर कार्ड बनाता फिरता है।हालांकि जिस समय कार्ड बना था,उस समय भी 1000- 1500 तक प्रत्येक व्यक्ति से वसूल किया गया था।
अगर लेबर कार्ड से जुड़े किसी व्यक्ति से पति का मृत्यु हो गया है तो 1 लाख रुपए अगर इन लोगों ने दिलवाया है तो उसमें से लाभुक को महज 30 हजार रुपया मिला है,70 हजार रुपए नीचे से ऊपर तक दलालों में बट गया है।
कन्या विवाह योजना कई साल पुराने का भी इन लोगों के माध्यम से बैक डेटिंग वाले शादी में इन दिनों करा के हमेशा भुगतान करवाया जाता है तथा 70% इन दलाल तथा अधिकारियों के बीच में ही बट जाता है।
इधर रामनगर क्षेत्र के सोनखर चौक पर बहुत बड़ा गिरोह काम करता है जो रामनगर लेबर इंस्पेक्टर से जुड़कर रामनगर प्रखंड के देहाती क्षेत्र के श्रमिकों से भी इसी तरह का वसूली किया जा रहा है।
रामनगर मिल बहुअरी तथा सिगरी बहुअरी के अनेकों दलाल इस प्रकरण में घूम घूमकर 5 हजार रुपए में से 1200-1200 की वसूली करवा रहा है।
इस प्रकरण में एसडीएम बगहा, एसडीएम नरकटियागंज तथा जिलाधिकारी बेतिया धर्मेंद्र कुमार साहब को शीघ्र संज्ञान लेने की आवश्यकता है तभी सरकार के इस योजना का सही लाभ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्माकर श्रमिकों को मिल पाएगा
हालांकि सरकार ने 2024 तक के जुड़े श्रमिकों के खाते में पैसा भेजा है जबकि 2025 वाले निबंधित निर्माण श्रमिक मायूस है।उनका कहना है कि हम भी तो सरकार को वोट देते है,क्या हमलोगों को कपड़ा नहीं बनवाना है ?, जो सरकार हमलोगों के खाते में पैसा नहीं भेजी है।
सूचना है कि जिस दिन से 5-5 हजार रुपए खाते में आया है उसके अगले दिन से रामनगर तथा नरकटियागंज क्षेत्र में कुछ नव युवक लैपटॉप ले के गांव गांव घूम रहे है तथा शहरी क्षेत्रों में तो जगह पे जगह लैपटॉप लेकर लेबर कार्ड बनाते हुए खूब देखे जा रहे है तथा पैसा आने के बाद 1000 से 1500 की वसूली जोरो पे चल रही है।