गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़ / गोपालगज । शनिवार को मांझागढ़ थाना परिसर में अंचलाधिकारी मुन्ना कुमार ने जनता दरबार लगा कर भूमि से विबाद सबंधित 6 मामले का निष्पादन किये तथा एक मामले में किये सुनवाई बताते चले कि भूमि विबाद से सबंधित मांझागढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से 7 मामले जनता दरबार मे निष्पादन हेतु दर्ज कराए गए थे । जिसमें 6 मामले में सबंधित राजस्व कर्मचारी के द्वारा जांच कर सुपुर्द किये गए रिपोर्ट के आधार पर दोनो पक्ष के मौजूदगी में 6 मामले का निष्पादन कर दिया गया तथा एक मामले में सुनवाई करते हुए समन जारी करने और जांच करने की प्रक्रिया शुरू की गई इसकी जानकारी अंचलकर्मी श्यामदेव मांझी ने दी,