रमेश ठाकुर
रामनगर-नरकटियागंज, प०चम्पारण(बिहार)
21-09-2025
शिकारपुर थाना क्षेत्र में मानवता को झकझोर देने वाली घटना में मात्र 6 वर्ष का मासूम आदित्य कुमार अचानक गुम हो गया। परिजनों की दहशत और पूरे इलाके में फैले भय के बीच पश्चिम चंपारण पुलिस ने अद्वितीय सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिचय देते हुए बच्चे को महज़ 12 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया।
घटना दिनांक 20 सितम्बर की शाम की है जब रामनगर, बगहा पुलिस जिला निवासी अनुप राम का 6 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार अचानक लापता हो गया। परिजन इस समय प्रकाशनगर, नरकटियागंज में किराये के मकान में रह रहे थे। बच्चे के गायब होने की सूचना मिलते ही परिजनों ने घबराकर शिकारपुर थाना में आवेदन दिया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चंपारण बेतिया के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने रातभर संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी और गहन खोजबीन की। कड़ी मशक्कत के बाद गुमशुदा मासूम आदित्य को एक अन्य छोटे बच्चे के साथ 12 घंटे के भीतर सुरक्षित ढंग से बरामद कर लिया गया।
बरामद दोनों बच्चों को न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की जा रही है।
इस त्वरित सफलता ने न केवल बच्चे के परिवार को राहत की सांस दी, बल्कि पुलिस की सतर्कता और जनसेवा के संकल्प को भी उजागर किया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता और मेहनत की जमकर सराहना करते हुए कहा कि पुलिस की वजह से मासूम की जिंदगी सुरक्षित बच पाई।