मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एसपी ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा।

0
256

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा। पुलिस जिला बगहा के बाल्मीकीनगर में माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार नीतीश कुमार का परिभ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था की सुदृढ़ता सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज ने रविवार को बाल्मीकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्वेंशन सेंटर एवं हेलीपैड का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थल पर मौजूद सभी अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है, ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सुरक्षा घेरा, वीआईपी मूवमेंट, पार्किंग व्यवस्था, बैरिकेडिंग, एंट्री-एग्ज़िट गेट, भीड़ नियंत्रण तथा आपातकालीन प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने को कहा।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम), पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु), बाल्मीकीनगर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर चौकसी बढ़ाने, संवेदनशील बिंदुओं पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने तथा स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को शांति एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के लिए अलग से टीम गठित की जाएगी ताकि आमजन को असुविधा न हो। हेलीपैड स्थल पर भी सुरक्षा घेरा सुनिश्चित करने और एंबुलेंस व दमकल वाहनों की तैनाती के निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने की कवायद तेज कर दी गई है। प्रशासन व पुलिस महकमा लगातार तैयारी में जुटा है ताकि कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here