विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए जन सुराज पार्टी ने जनाधार मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है। इसी क्रम में रविवार को बगहा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में लगातार पदयात्रा निकाली जा रही है। इस पदयात्रा में बगहा विधानसभा से भावी प्रत्याशी स्मिता चौरसिया, नंदेश पांडेय, जितेंद्र यादव, कामरान अजीज और अतुल शंकर सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल रहे। पदयात्रा छोटकी पट्टी चौक सेशुरू होकर इकड़ेरवा, महीपुर भतौड़ा ,कुम्हिया, खैरपोखरा, चमवलिया,
खरहर त्रिभावनी, भोलापुर, बेलवा, बलकहवा, बैराटी, चिउटाहा,बनहवा टोला,छुपी टोला कदमहवा,चिउटाहा बाजार,भितहा,पकडिहार , रमवलिया ,सावना ,महुआ इत्यादि कई गांव में गांवों से होकर गुज़री। ग्रामीणों ने जगह-जगह फूल-मालाओं और नारों से नेताओं का स्वागत किया।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए स्मिता चौरसिया ने कहा कि “जन सुराज पार्टी बिहार में असली बदलाव की लड़ाई लड़ रही है। जनता विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दों पर जन सुराज को समर्थन देगी। महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है।
जितेंद्र यादव ने कहा कि “जन सुराज पार्टी गांव-गांव की आवाज बनकर उभर रही है। आने वाला चुनाव बदलाव की शुरुआत होगा।” वहीं कामरान अजीज ने कहा कि “आज बिहार की सबसे बड़ी ज़रूरत रोज़गार और शिक्षा है। जनता जानती है कि जन सुराज इन मुद्दों पर गंभीर है। अतुल शंकर सिंह ने भरोसा दिलाया कि चाहे टिकट किसी को मिले, हमारी एकजुटता तय है और बगहा से जन सुराज की जीत निश्चित होगी। नंदेश पांडेय ने बताया कि दिनभर चली इस पदयात्रा ने बगहा में जन सुराज पार्टी की चुनावी सरगर्मी को और गति दे दी है। भीड़ और उत्साह ने यह संकेत साफ कर दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रभाव तेजी से बढ़ता दिख रहा है।