एनडीए कार्यकर्ताओ ने किया समेलन

0
71

गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट


मांझागढ़ / गोपालगज । बिहार विधान सभा होने वाले चुनाव के मद्दे नजर बरौली बिधान सभा क्षेत्र कोइनी गांव में स्थापित गोपालगज डिग्री कालेज के प्रांगण में एनडीए कार्यकर्ता समेलन का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष एनडीए कार्यकर्ता समिलित हुए कार्य कर्ताओ को सम्बोधित करते हुए पूर्व पर्यटन मंत्री सह बरौली विधान सभा के विधायक रामप्रवेश राय ने कहा कि केंद्र में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री लोगो के विकास के लिये कल्याणकारी कार्य करने तथा लोगो को अमन चैन से जीने का कार्य किया है इसके पूर्व सरकार का कार्यकाल में लोग सात बजे के बाद घर से बाहर नही निकलते थे । लोग अपहरण होने लूटपाट होने की डर से सात बजे के बाद घर से नही निकलते थे ।

आज लोग रात हो या दिन हो निधरक कही आ रहे और जा रहे है कही किसी से डर नही है इन्ही शब्दो के साथ कार्यकर्ताओ से कहा कि सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्य को जन जन तक पहुचाये फिर हमारी जनता अपना बहुमूल्य मतदान कर एनडीए की सरकार बनाएगी ।वही दूसरी तरफ एनडीए कार्यकर्ता समेलन में अतिथि के रूप में पहुचे पूर्व विधायक रामसेवक सिंह विधयक सजंय सिंह एमएलसी गप्पू शाही ,और आदित्य शकंर शाही , प्रकाश लाल श्रीवास्तव , मंटू गिरी ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार लोगो की विकास कार्य कर रही है।

जिस गरीब को चार सौ रुपया वृद्धापेंशन दिया जाता था उसे 11 सौ रुपया कर दिया गया हर गली मेंआज पक्की सड़क बन गया है लोग कीचड़ में चलने को विवश नही है पूर्व की सरकार में चलने के लिए अच्छे सड़क नही थे । सड़को जमे कीचड़ के बीच चलने को विवश थे । अपराधियो के डर से लोग शाम को घर से बाहर नही निकलते थे । आज हमारी सरकार विकास कार्य कर रही है जो लोग झोपड़ी में रहते थे ।वे लोग आज इंद्रा आवास योजना के लाभ उठाकर पक्के मकान में रह रहे है आज लकड़ी से खाना न बनाकर गैस पर खाना बनाने के लिए गरीबो को हमारी सरकार ने मुफ्त गैस कनेक्शन दिया तथा गैस सिलेंडर पर सब्सिडी भी दे रही है।

बेरोजगार युवकों को रोजगार दे रही है शिक्षा की बढ़ावा हेतु छात्र छत्राओं को सरकार के द्वारा प्रोत्साहित की जा रहीं है लोगो को अमन चैन से जीने के लिए अपराधियो को सलाखों के पीछे भेजने का कार्य का किया है और करती रहेगी इतना ही नही किसानों को खाद बीज खरीदने के लिए किसान समान निधि योजना के तहत साल में छह हजार रुपया हमारी सरकार किसानों को दे रही है हमे आशा है कि हमारी जनता विकास कार्य करने के लिए और अमन चैन से जीने के लिए अपना बहुमूल्य वोट देकर एनडीए गठबंधन की सरकार दो तिहाई से भी अधिक बहुमत से सरकार बनाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here