गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़ /गोपालगज। 9 वर्ष से 14 वर्ष तक के छत्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु टिका लगाया जा रहा है बताते चले कि पहले सर्वाइकल कैंसर महिलाओं की मौत हो जाती थी क्यो कि पहले सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु मेडीसिन की व्यवस्था नही था । सरकार के द्वारा सर्वाइकल कैंसर से होने वाले मौत से महिलाओं की बचाव हेतु मेडिसिन की खोज कर 9 वर्ष से 14 वर्ष के छत्राओं को एच पी वी का टीका लगाया जा रहा है जिन छत्राओं को यह टिका लग जायेगा उन्हें कभी भी सर्वाइकल कैंसर नही होगा छत्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा विद्यालयों में शिक्षा ले रही छत्राओं को एच पी वी का टीका लगवा कर सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु प्रतिरक्षित किया जा रहा है मांझा प्रखण्ड के कोइनी पंचायत अंतर्गत संचालित मध्यविद्यालय कोइनी और पुरैना पंचायत अंतर्गत पथरा मध्य विद्यालय के छत्राओं को एच पी वी का टीका शनिवार विद्यालयों में लगाया गया इस टीकाकरण से लाखों छत्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के साथ साथ उत्तम स्वास्थ्य के साथ भविष्य भी उज्वल होगा इसकी जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तारिक इब्राहिम ने दी वही दूसरी तरफ हो रहे टीकाकरण की निगरानी बी एम सी नवीन कुमार कर रहे थे।