जिले में अपराधियों पर नकेल कसने में जुटे एसपी शौर्य कुमार सुमन

0
21

रमेश ठाकुर – नरकटियागंज पश्चिम चंपारण
दिनांक:- 20-09-2025

शिकारपुर थाना अंतर्गत लौकरिया गाँव में हुई हत्या की घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण, शौर्य कुमार सुमन स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का बारीकी से निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक ने जांच के दौरान मौजूद अधिकारियों एवं जवानों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अपराधियों की जल्द से जल्द पहचान कर उन्हें कानून के कठघरे में लाया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि है।

निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज, शिकारपुर थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम भावना के साथ कार्य करने पर बल दिया और अधिकारियों को हर एंगल से जांच करने का आदेश दिया।

गाँव में पहुंचे पुलिस अधीक्षक को देखकर ग्रामीणों में भी भरोसा जगा। लोगों ने उनकी तत्परता और सक्रियता की सराहना की। ग्रामीणों का कहना है कि एसपी की उपस्थिति से उन्हें विश्वास है कि घटना का जल्द ही खुलासा होगा और दोषियों को कठोर सजा मिलेगी।

पश्चिम चंपारण के एसपी शौर्य कुमार सुमन अपनी त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता के लिए जाने जाते हैं। उनकी सक्रियता के कारण जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ हुई है और अपराधियों में भय का माहौल कायम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here