बगहा में बिजली गिरने से भैंस की मौत

0
56

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

गोवर्धन थाना क्षेत्र के गुदगुदी पंचायत अंतर्गत चमरडीहा बड़गांव गांव में शुक्रवार को कड़कड़ाती बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, ग्रामीण टुनटुन यादव, पिता स्वर्गीय सत्य यादव के बथान में भैंस बंधी हुई थी। दोपहर लगभग 12 बजे अचानक तेज बारिश के साथ गरज–चमक के बीच बिजली गिरी और उसी दौरान यह घटना घटित हुई।

ग्रामीणों ने बताया कि बिजली गिरने के बाद जोरदार आवाज हुई और आसपास के लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भैंस की मौत से टुनटुन यादव को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है, क्योंकि मृत भैंस उनकी जीविका का मुख्य साधन थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हाल के दिनों में लगातार हो रही बारिश के साथ कई बार बिजली गिरने की घटनाएँ सामने आई हैं। इस वजह से लोग काफी भयभीत हैं और मौसम खराब होते ही घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके। वहीं, कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून के दौरान बिजली गिरने की संभावना अधिक रहती है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और मौसम विभाग के अलर्ट को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है।

घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और लोग पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here