17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा, विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन

0
94

बाल्मीकि नगर से लल्लू पटेल की रिपोर्ट

बाल्मीकि नगर, देशभर में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर समाजहित और जनजागरूकता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जिनमें पौधारोपण, सफाई अभियान, प्रभात फेरी, साइकिल रैली, क्विज़ प्रतियोगिता, खेलकूद और चित्रकला प्रतियोगिता जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं। 17 सितम्बर को सेवा पखवाड़ा की शुरुआत पौधारोपण कार्यक्रम के साथ की गई। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया। वहीं 18 सितम्बर को सफाई अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों और संस्थानों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा। साथ ही प्रभात फेरी, साइकिल रैली और जागरूकता अभियान के माध्यम से आमजन को सेवा और स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया जाएगा।

कार्यक्रमों की श्रृंखला 2 अक्टूबर तक लगातार जारी रहेगी। इस दौरान क्विज़ प्रतियोगिता, खेलकूद और चित्रकला प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों के जरिए छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को जोड़ा जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि इस सेवा पर्व का मुख्य उद्देश्य लोगों में सामाजिक जिम्मेदारी, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। स्थानीय प्रशासन, शैक्षणिक संस्थान, सामाजिक संगठन और आम नागरिक इस सेवा पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। आयोजकों का मानना है कि इस तरह की गतिविधियाँ न केवल समाज को प्रेरित करती हैं बल्कि नई पीढ़ी को भी सेवा, सहयोग और संस्कारों से जोड़ने का कार्य करती हैं। 2 अक्टूबर, महात्मा गांधी जयंती के दिन यह पखवाड़ा एक बड़े स्वच्छता और जनजागरूकता कार्यक्रम के साथ संपन्न होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here