गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़/गोपालगंज। विश्वम्भरपुर थाना क्षेत्र के जीवधरदानचक गांव निवासी 13 वर्षीय असरफ अली पिछले तीन वर्षों से मांझागढ़ थाना क्षेत्र के धोबवलिया गांव में अपनी बहन नाजनीन खातून के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था। बुधवार की शाम अचानक वह रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया।परिजनों के अनुसार, बुधवार रात करीब आठ बजे बिजली कट जाने पर असरफ घर से बाहर टहलने निकला था। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोग परेशान होकर उसकी खोजबीन में जुट गए। काफी तलाश के बावजूद कोई सुराग नहीं मिलने पर छात्र के चाचा गुड्डू अली ने मांझागढ़ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे छात्र के सुरक्षित लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं पुलिस हर संभव प्रयास कर बच्चे का पता लगाने में जुटी हुई है।