बाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकिनगर:- वाल्मीकिनगर थाना कांड संख्या 32/25 से जुड़े एक चौंकाने वाले मामले में पुलिस ने चोरी की गई बुलेट बाइक को विजयपुर स्थित आवेदक साहेब यादव के किराए के घर से बरामद कर लिया। बरामद बुलेट का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर-22 एएच-3649 है। जो फर्जी प्रतीत होता है।
मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि मार्च माह में साहेब यादव के द्वारा अपने बुलेट बाइक चोरी हो जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस को कथित रूप से चोरी हुई बाइक उसी के किराए के मकान से बरामद हुई है। पुलिस ने साहेब यादव से बुलेट से संबंधित सभी कागजात प्रस्तुत करने को कहा है।
अधिकारियों के अनुसार यदि निर्धारित समय पर आवश्यक कागजात उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं तो साहेब यादव के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई तय है। इस घटना के सामने आने से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। स्थानीय लोग इसे गंभीर मामला मानते हुए पुलिस प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।