विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
रामनगर थाना क्षेत्र के मठिया गाँव वार्ड संख्या 06 पाइनीया टोला में शुक्रवार को संदिग्ध हालात में एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान नूरजहाँ खातून (पिता – मुजमिल मियाँ, निवासी डैनमरवा गाँव) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, नूरजहाँ खातून की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व मठिया गाँव निवासी अरमान शेख (पिता – सेख कलाम) से हुई थी। फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जाँच में जुट गई है। ग्रामीणों के बीच घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ हो रही हैं। वहीं मृतका के परिजनों ने भी संदेह जताते हुए निष्पक्ष जाँच की मांग की है।