मांझागढ़ में डेंगू संक्रमण से दहशत, जदयू नेता ने रोकथाम के लिए सिविल सर्जन से की पहल

0
79

गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

मांझागढ़/गोपालगंज। प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में डेंगू संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। अब तक दो महिलाओं की मौत हो चुकी है, जबकि कई मरीजों का पटना और गोरखपुर के विभिन्न अस्पतालों में गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। लगातार बढ़ रहे संक्रमण से लोगों में दहशत का माहौल है और प्रशासनिक लापरवाही को लेकर आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव-गांव डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, परंतु रोकथाम के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। इस स्थिति पर गंभीर चिंता जताते हुए जदयू के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने सिविल सर्जन से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने आग्रह किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर डेंगू रोकथाम अभियान चलाया जाए, स्वास्थ्यकर्मियों को जिम्मेदार बनाया जाए तथा आमजन के बीच जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएं, ताकि बीमारी के प्रसार पर अंकुश लगाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here