भितहा से अजय गुप्ता पश्चिम चंपारण की रिपोर्ट
भितहा (बगहा) : शुक्रवार को हरिनगर शुगर मिल के केन मैनेजर एम.एल. शर्मा सहित मिल के दर्जनों पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण पर पहुँचे। इस दौरान किसानों को बताया गया कि यह क्षेत्र अब हरिनगर शुगर मिल का रिज़र्व एरिया घोषित कर दिया गया है। इसका पत्र जारी हो चुका है।
सहायक केन मैनेजर विनय मिश्रा ने किसानों को जानकारी दी कि मिल प्रबंधन द्वारा कतिकी बावग हेतु गन्ने का बीज और तोरी का बीज किसानों को अनुदान पर उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, सरकार के सहयोग से मिल द्वारा कृषि यंत्र भी अनुदानित दर पर दिया जाएगा, जिससे किसानों को लागत घटाने और उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी।
इस मौके पर सहायक केन मैनेजर अशोक शुक्ला, सीडीओ शिशिर उपाध्याय, एसडीओ मनोज पांडेय, बड़ा बाबू सगीर अहमद, भितहा सुपरवाइजर राधेश्याम कुशवाहा, नीरज कुमार, विजय पटेल, अंकलेश्वर यादव, दीपेंद्र तिवारी, विकास यादव, जयप्रकाश झा, अनुप शुक्ला, सचिन मिश्रा, राजकुमार सिंह, प्रकाश राव, जयदीप तिवारी, अभिमन्यु यादव सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
वहीं, स्थानीय किसानों में सुरेश राय, रमेश राय, राजेश राय, बुधई पंडित सहित सैकड़ों किसान उपस्थित होकर इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।