बगहा :- सेमरहनी दोन के हरहा नदी पार करते ट्रैक्टर ट्राली नदी में डूबा, सवारों की बची जान  ।

0
133

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा के हर्नाटांड़ से सेममरहनी दोन की ओर जा रहा एक ट्रैक्टर शुक्रवार को हरहा नदी पार करते समय हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर पर कई लोग सवार थे और साथ ही ट्रॉली में सामान भी लदा था। नदी में पानी का तेज बहाव होने के कारण ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह बीच धार में फंसकर डूबने लगा। अचानक हुई इस घटना से ट्रैक्टर पर सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई।

गनीमत रही कि ट्रैक्टर पर सवार सभी लोग समय रहते बाहर निकल गए और उनकी जान बच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने भी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में सहयोग किया। हालांकि ट्रॉली में रखे सभी सामान तेज बहाव में बह गए। घंटों की मशक्कत और ग्रामीणों के प्रयास के बाद आखिरकार ट्रैक्टर को बाहर निकाला जा सका।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हरहा नदी का पानी इन दिनों काफी तेज बहाव के साथ बह रहा है। ऐसे में ट्रैक्टर व छोटे वाहनों का इस रास्ते से गुजरना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नदी पर पुल निर्माण की मांग उठाई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में लगातार हो रही बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। शुक्रवार की इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर आधारभूत संरचना और सुरक्षित मार्ग की आवश्यकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल, राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लोगों ने इसे एक बड़ी चेतावनी के रूप में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here