बगहा को कब तक करना होगा जिला का इंतजार: जयेश मंगल सिंह

0
47

एकता का बिगुल बजाओ, बगहा को जिला बनाओकांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यात्रा रैली निकालकर बगहा को जिला बनाने का उठाया मुद्दा

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यात्रा रैली निकालकर बगहा को जिला बनाने का उठाया मुद्दा

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता जयेश मंगल सिंह उर्फ जय सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को बगहा विधान सभा क्षेत्र के इंग्लिसिया से पठखौली तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने यात्रा रैली निकालकर बगहा को राजस्व जिला बनाने का मुद्दा उठाया।कांग्रेस नेता जय सिंह ने कहा कि बगहा को कब तक जिला का इंतजार करना होगा। कई वर्षों से यह मांग क्षेत्र की जनता की पहली प्राथमिकता बनी हुई है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 साल में पांच बार से अधिक वाल्मीकिनगर की यात्रा कर चुके हैं। हर बार बगहा को जिला बनाने का आश्वासन जनता को दे चुके हैं। उन्होने कहा कि हाल ही में वाल्मीकिनगर के कन्वेंशन सेंटर के लोकार्पण कार्यक्रम में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने भी बगहा को जिला बनाने की बात दोहराई थी।
उस समय कुछ जनप्रतिनिधि जनता के बीच इस बात की चर्चा की थी कि अप्रैल में होने वाली कैबिनेट बैठक में इस संबंध में घोषणा हो सकती है, लेकिन उम्मीदों के विपरीत ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया। सिर्फ आश्वासन मिलता रहा।इससे जनता में गहरा आक्रोश है। इसको लेकर इंटरनेट मीडिया पर भी खूब चर्चा चली। स्थानीय लोगों का मानना है कि हर चुनाव से पहले नेताओं द्वारा इस मुद्दे को केवल राजनीतिक लाभ के लिए उठाया जाता है, लेकिन चुनाव बाद यह ठंडे बस्ते में चला जाता है। अब जनता इस बार सिर्फ आश्वासन नहीं, बल्कि ठोस निर्णय चाहती है। काग्रेस नेता जय सिंह ने कहा कि
बगहा अनुमंडल के सातों प्रखंडों के लोगों को जिला मुख्यालय बेतिया पहुंचने के लिए लगभग 70 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करनी पड़ती है। बगहा एक, बगहा दो, रामनगर, ठकराहा, भितहा, मधुबनी और पिपरासी प्रखंडों में जिला स्तर की सुविधाओं की भारी कमी है। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर सिर्फ अनुमंडलीय अस्पताल है, जहां चिकित्सकों और जरूरी संसाधनों की कमी बनी रहती है। बगहा में लंबे समय से जिला स्तर की सुविधाओं की कमी महसूस की जा रही है। उन्होने कहा कि प्रशासनिक कामों के लिए लोगों को दूर-दराज के जिलों का रुख करना पड़ता है, जिससे समय और संसाधनों की बर्बादी होती है।इस बार चुनावी माहौल में जनता का रुख स्पष्ट है। यदि बगहा को जिला नहीं बनाया गया, तो इसका सीधा असर पड़ेगा। अब बगहा के लोगों के बीच जागरूकता पैदा हो चुकी है। चुनावी लॉलीपॉप में जनता पड़ने वाली नहीं है। जनता सब जान चुकी है।मौके पर मोहन चौधरी, दिनेश यादव, भुवनेश्वर मिश्रा, जयप्रकाश यादव, शत्रुघ्न साह,शेषचंद्र यादव, रविशंकर चौधरी, दीपू यादव, उमेश यादव, मुकेश साह, अंबिका बैठा, सोनेलाल गोंड, नवल राम, मुन्ना साह, पिंटू साह व दिवाकर मिश्र समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here