शादमान शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में महिला स्वास्थ्य को समर्पित “स्वास्थ्य नारी, सशक्त परिवार” अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर देशभर में एक लाख से अधिक मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए, जिनमें महिलाओं की निःशुल्क जांच की व्यवस्था की गई। इसी क्रम में पश्चिम चंपारण जिले के बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भी इस अभियान का शुभारंभ किया गया।
बगहा के विधायक राम सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा और समर्पण के रूप में मनाने का यह एक अभिनव प्रयास है। महिलाओं का स्वास्थ्य परिवार और समाज की नींव है, इसलिए इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
उद्घाटन अवसर पर अस्पताल के उपाधीक्षक एके तिवारी समेत चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया, जिसे सभी अतिथियों और प्रतिभागियों ने देखा। विधायक राम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदैव महिलाओं और गरीब वर्ग के कल्याण को प्राथमिकता दी है। उनकी नीतियों और योजनाओं का लाभ देश की करोड़ों महिलाओं तक पहुँच रहा है।
कार्यक्रम में भाजपा और जदयू दोनों दलों के नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। इनमें भाजपा जिलाध्यक्ष अचिंत्य कुमार लल्ला, मनोज कुमार सिंह, सूरज सिंह, जिला उपाध्यक्ष रितु जयसवाल, सिप्पु चौबे, दीपु तिवारी, जदयू नेता राकेश सिंह, नागेंद्र सहनी, जिला प्रवक्ता विजय साहू, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विशाल पांडेय समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं को स्वास्थ्य जांच और जागरूकता के ऐसे अवसर मिलने से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।