विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर मुखिया के दरवाजे पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम।

0
137


व्यास राकेश कुमार रौशन ने भक्ति और देशभक्ति गीतों की गंगोत्री किया प्रवाहित।


देर रात्रि तक झूमे दर्शक,मुखिया सत्य प्रकाश ने अंग वस्त्र से कलाकारों को किया सम्मानित।


अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।


मझौलिया पंचायत के मुखिया सह भाजपा अनुसूचित जाति जिला मोर्चा मोर्चा के अध्यक्ष सत्य प्रकाश के निवास परिसर में देव शिल्पी और महान रचनाकार बाबा विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गनौली के प्रसिद्ध व्यास राकेश कुमार रौशन ने देर रात्रि तक भक्ति और देशभक्ति गीतों की गंगोत्री प्रवाहित की जिसमें भाव विह्वल होकर दर्शन डुबकी लगाते रहे। व्यास राकेश कुमार रौशन ने देश भक्ति गीत तू मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू मेरा ईमान है प्रस्तुत किया तो सभी दर्शकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। जब व्यास ने भक्ति गीत एक बार जो रघुवर की नजरों का इशारा हो जाए, एक मीरा एक राधा दोनों श्याम की दीवानी, डम डम डमरू बजाएं हमार जोगिया बाबा विश्वकर्मा के महिमा अपरंपार बा आदि भक्ति गीतों को प्रस्तुत कर सभी दर्शकों को तालियां बजाकर झूमने पर मजबूर कर दिया। युवा मुखिया सत्य प्रकाश ने व्यास राकेश कुमार रौशन और उनकी मंडली को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा नेता कमल मुखिया अधिवक्ता आशिक अंसारी अवधेश प्रसाद चौरसिया धीरज कुमार चौरसिया मुन्ना सिंह रूपेश कुमार पांडे सुदर्शन भारती भोला पासवान प्रधान शिक्षक शिवजी कुमार अरुण कुमार राम वार्ड सदस्य सांझा देवी सुनील कुमार मंगल मुखिया पैक्स अध्यक्ष कृष्ण मोहन चौरसिया सुजीत कुमार सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। पूर्व पार्षद लालमति देवी ने कहा कि कहां की ब्रह्मा के मानस पुत्र देव शिल्पी महान रचनाकार बाबा विश्वकर्मा की जयंती पर व्यास राकेश कुमार रौशन और उनकी टीम द्वारा देशभक्ति और भक्ति गीतों को प्रस्तुत कर दर्शकों का काफी मनोरंजन किया। गीत संगीत दिलों को सुकून देते हैं। थके हारे परेशान बेचैन तनाव ग्रस्त मन को आत्मिक शांति देते हैं और प्रफुल्लित करते हैं। मानव जीवन में गीत संगीत ऑक्सीजन की तरह प्राण दायक साबित होते हैं। उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए मुखिया सत्य प्रकाश की जमकर प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here