भागलपुर जिला अस्पताल में मातृत्व वार्ड का नवीनीकरण एवं आधुनिक उपकरणों का लोकार्पण

0
170

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

भागलपुर, 17 सितम्बर। जिला मुख्यालय स्थित भागलपुर जिला अस्पताल में मातृत्व वार्ड का नवीनीकरण और अत्याधुनिक उपकरणों की आपूर्ति कार्य पूर्ण कर लोकार्पित किया गया। यह पहल ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा एचडीएफसी बैंक की सीएसआर पहल ‘परिवर्तन’ के अंतर्गत की गई है। लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. शुभ्रा वर्मा (MOI) मौजूद रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथियों में जावेद (नोडल ऑफिसर, DPM) तथा अमित झा (रीजनल मैनेजर, पर्सनल बैंकिंग – HDFC, भागलपुर) शामिल हुए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय आशा और एएनएम कार्यकर्ता भी उपस्थित रहीं।

नवीनीकरण कार्यों में दीवार पेंटिंग, टाइल्स, पैनलिंग, विद्युत व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण तथा वार्ड का व्यापक रूप से सौंदर्यीकरण किया गया है। इससे मरीजों और उनके परिजनों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिलेगा। उपकरण आपूर्ति के तहत अस्पताल को डिलीवरी टेबल, सीटीजी मशीन, मल्टीपारा मॉनिटर, रेडिएंट बेबी वॉर्मर, फोटोटेरेपी मशीन, स्ट्रेचर, व्हीलचेयर और वॉटर कूलर जैसे आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। इन उपकरणों से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा और आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित उपचार संभव हो सकेगा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि यह प्रयास जिला अस्पताल की सुविधाओं को नए आयाम देगा। मातृत्व वार्ड में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने से गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की देखभाल पहले की तुलना में अधिक सशक्त होगी। ग्रामीण विकास ट्रस्ट और एचडीएफसी बैंक ने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत जो कदम उठाया है, वह स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगा।

स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि अब मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाने की आवश्यकता कम होगी और उन्हें अपने ही जिले में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।आयोजक – ग्रामीण विकास ट्रस्ट
(एचडीएफसी सीएसआर पहल ‘परिवर्तन’ के अंतर्गत किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here