डेंगू की कहर ग्रामीण क्षेत्रो में बना दहशत,एक और महिला की मौत

0
72

गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट


मांझागढ़ /गोपालगज ।डेंगू की बढ़ रही संक्रमण से ग्रामीण क्षेत्रो में दहशत का माहौल बना हुआ है। आज से तीन दिन पूर्व मांझागढ़ थाना क्षेत्र पुरानी बाजार के कुबेर साह के 50 वर्षीय पत्नी प्रेमा देवी कि मौत हो गयी जिससे गांव में दहशत का माहॉल बना हुआ इसी बीच बीती रात पुरानी बाजार के ही धर्मनाथ साह की 72 वर्षीय पत्नी बसन्ती देवी उर्फ पार्बती देवी की मौत डेंगू से हो गयी मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से धर्मनाथ साह की पत्नी बसन्ती देवी उर्फ पार्बती देवी बीमार चल रही थी। जिसका इलाज प्राइबेट से कराया जा रहा था मंगलवार को इस्थिति चिंता जनक होने पर परिजनों ने गोपालगज प्राइबेट अस्पताल में बेहतर इलाज के उद्देश्य इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहाँ जांच के दौरान डेंगू से संक्रमित पाई गई तथा इलाज के दौरान मौत हो गयी डेंगू की बढ़ रही संक्रमण से लोगो की नींद हराम हो गयी है मांझागढ़ में अभी भी दर्जनों से अधिक लोग डेंगू से पीड़ित है जो लोग अपनी अपनी सुबिधा के अनुसार प्राइबेट नर्सिंग होम में जगह जगह इलाज करा रहे है । लोगो की कहना है डेंगू की बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु सरकार और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आवश्यक कदम उठाते हुए डेंगू की मछड़ो को मारने हेतु घर घर गैसनिंग कराना चाहिए तथा बिलचिंग पावडर की का भी छिड़काव जल जमाव के जगह पर कराना चाहिए यह व्यवस्था तत्काल होना चाहिए कि डेंगू से रोकथाम भी हो सके लोगो को डेंगू संक्रमण से बचाव भी हो सके तथा लोग डेंगू की दहशत से राहत पा सके वही दूसरी बीते सप्ताह में मांझा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 81 रोगियों के डेंगू की जांच की गई जिसमें तीन रोगियों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है जिसमे एक महिला मरीज का इलाज मांझा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here