मांझागढ़ में धूमधाम से की गई बाबा विश्वकर्मा की पूजा

0
49

गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट


मांझागढ़ /गोपालगंज ।प्रत्येक साल सनातन धर्म के अनुसार 17 सितंवर को विश्वकर्मा भगवान पूजा अर्चना की जाती है प्रत्येक साल की भांति बुधवार को विश्वकर्मा पूजा घर घर की गई सनातन धर्म के अनुसार पहले विश्वकर्मा समाज के लोग एवं लोहा कारोबारी और हार्ड वेयर के दुकानदार ही विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से करते थे । और भगवान विश्वकर्मा जी कृपा से उनलोगों के कारोबार में उनती होती थी अपने व्यवसाय से आगे बढ़ते थे धर्म और भगवान विश्कर्मा के प्रति समय प्रवर्तन के साथ लोगो मे आस्था बढ़ते गया अब लोग घर घर भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर भगवान विश्वकर्मा की आर्शीवाद प्राप्त कर रहे है। मांझा प्रखण्ड अंतर्गत मांझागढ़ नई बाजार ,कोइनी , भड़कुइया पिपरा ,साह पुर ,बंगरा ,धर्म परसा सहित प्रत्येक गांव और घर मे विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना की गयी कारण यह है कि प्रत्येक घर में बाइक और साइकल सहित लोहे के समान का प्रत्येक घर मे प्रयोग की जाती है सनातन धर्म के अनुसार जो लोग लोहे की औजार या वाहन की प्रयोग करते है उन्हें भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर भगवान का आर्शीवाद प्राप्त करना चाहिए जिसको लेकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा घर घर लोग कर रहे है तथा भगवान विश्वान कर्मा जी आशीर्वाद प्राप्त कर आगे बढ़ रहे है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here