मंत्री जीवेश कुमार पर पत्रकार ने दर्ज कराई प्राथमिकी, तेजस्वी बोले– न्याय नहीं मिला तो दरभंगा बंद

0
18

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

दरभंगा। सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में यूट्यूबर पत्रकार दिलीप सहनी दीवाकर के साथ हुई मारपीट और गाली-गलौज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पत्रकार की शिकायत पर बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा और उनके समर्थक मिथिलेश कुमार यादव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

प्राथमिकी के अनुसार, रमपट्टी गांव में सड़क को लेकर पत्रकार द्वारा सवाल पूछे जाने पर मंत्री गुस्से में आ गए और कथित तौर पर गाली-गलौज व मारपीट की। इसमें अगवा करने का आरोप भी लगाया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव सिंहवाड़ा थाना पहुंचे और पीड़ित पत्रकार से मुलाकात की। उन्होंने थाना में बैठकर एफआईआर दर्ज कराई और एसएसपी दरभंगा से फोन पर निष्पक्ष जांच की मांग की।

तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा, “हम मंत्री जीवेश मिश्रा की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग करते हैं। यदि न्याय नहीं मिला तो दरभंगा बंद किया जाएगा।” उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री सदन में भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं और नकली दवाओं के कारोबार से जुड़े हैं।

इधर, सिंहवाड़ा के एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सुमन ने पुष्टि की कि मंत्री जीवेश मिश्रा और उनके एक सहयोगी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here