बिहार के सिवान से पंकज सिंह की रिपोर्ट
सीवान। मैरवा थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जहां नहर में डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी श्यामदेव महतो के रूप में हुई है। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, श्यामदेव महतो नहर के किनारे किसी निजी कार्य से गए थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में जा गिरे। पानी अधिक होने के कारण वे बाहर नहीं निकल सके और कुछ ही देर में उनकी डूबने से मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही मैरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
घटना के बाद श्रीनगर गांव में मातम का माहौल है। मृतक श्यामदेव महतो अपने परिवार के मुख्य सहारा थे। उनकी अचानक हुई मौत से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन बार-बार बेसुध हो रहे हैं और घर का माहौल पूरी तरह गमगीन है। स्थानीय ग्रामीण भी इस हादसे से स्तब्ध हैं और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने में लगे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि नहर के किनारे सुरक्षा की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण आए दिन ऐसी घटनाओं की आशंका बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नहर के किनारे रेलिंग या बैरिकेडिंग जैसी व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की अप्रिय घटनाओं पर रोक लग सके।
इस घटना ने एक बार फिर से ग्रामीण क्षेत्रों में जलस्रोतों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।