सड़क हादसे में एक की मौत, परिजन में मची चीख पुकार

0
19

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा-बेतिया मुख्य मार्ग पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में एक मासूम की जान चली गई। डुमवलिया पेट्रोल पंप के समीप मदर डेयरी का दूध वितरण पिकअप, सवारियों से भरे एक आटो से सीधी टक्कर में भिड़ गया। हादसे में सेमरा थानाक्षेत्र के टडवलिया निवासी मनीष दुबे की 13 वर्षीय पुत्री शिवांगी कुमारी की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मदर डेयरी का वाहन बगहा-2 से दूध वितरण के लिए बगहा एक जा रहा था, वहीं बगहा दो से ही बगहा एक के लिये जा रहे आटो से टकरा गया। जानकारी के अनुसार एक ट्रक से साइड लेनें के क्रम में यह हादसा हो गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया।
अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ. रामप्रवेश भारती ने जांच के बाद शिवांगी को मृत घोषित कर दिया। वहीं आटो में सवार 14 वर्षीय नितीश कुमार, निवासी कैलाश नगर गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है। मृतका शिवांगी अपनी मां रिंकी देवी के साथ नगर के बगहा एक अपने नाना के घर जा रही थी जो बीच में हीं दुर्घटना की शिकार हो गई। आटो में शिवांगी की मां भी साथ थी जो बार-बार अपनी पुत्री के लिए बेहोश हो रही है
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मच गया है। स्थानीय लोग सड़क पर सावधानी और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here