राजकीय शिक्षक सम्मान प्राप्त करने पर मुनीन्द्र कुमार झा ने जताया आभार।

0
7

अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण, बिहार

बेतिया। आदर्श परियोजना कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, मच्छरगावा (योगापट्टी) के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुनीन्द्र कुमार झा को राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्ति के बाद आज बेतिया में 14सितंबर रविवार को एक निजी होटल में आयोजित समारोह में उन्होंने इसे अपने लिए गौरव का क्षण बताया और सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उन्होंने माननीय विधान परिषद सदस्य आफाक अहमद को समारोह के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित होकर मार्गदर्शन देने वाले अब्दुल सलाम अंसारी (उपसचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बिहार सरकार), रविंद्र कुमार (जिला शिक्षा पदाधिकारी), कुमार अनुभव (जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना शाखा) तथा सेवानिवृत्त क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक बृजेश कुमार ओझा के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया।
उन्होंने जिले के सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्रधानाध्यापकों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मिली शुभकामनाओं को अपनी प्रेरणा बताया। झा ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए ज़िम्मेदारी बढ़ाने वाला है और वे आगे भी छात्र हित व शिक्षा के उन्नयन के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here