विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा,साइबर थाना बगहा की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी में लिप्त युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नितीन गिरी उर्फ़ विक्की गिरी, पिता विजय गिरी, निवासी नरबल बरवल, थाना पटखौली, जिला पश्चिम चंपारण के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, थाना को सूचना मिली थी कि नितीन गिरी साइबर फ्रॉड के जरिए लोगों से ठगी करता है। इस पर वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए त्वरित छापेमारी की गई और आरोपी को दबोच लिया गया।
पुलिस पूछताछ एवं सत्यापन में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। आरोपी के नाम से आठ अलग-अलग बैंक खातों का स्टेटमेंट प्राप्त किया गया, जिसमें पिछले दस माह में कुल 68 लाख 48 हजार 359 रुपये का लेन-देन हुआ है। पुलिस का मानना है कि यह रकम ठगी से अर्जित की गई है।
इस संबंध में कांड संख्या-18/25, दिनांक 11.09.2025 दर्ज करते हुए आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 6/5/111(2)/316(2)/318(4)/319(2)/3(5) BNS तथा आईटी एक्ट की धारा 66(C) व 66(D) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि साइबर अपराध के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है और आम लोगों को भी सतर्क रहने की अपील की गई है।