दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू,लगातार चौथी बार बनेगी चलंत मूर्ति ।

0
28

अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण, बिहार

जूथालाल संस्कृत महाविद्यालय मझौलिया परिसर में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गई है । यह जानकारी दुर्गा पूजा समिति के सचिव अनिल कुमार सिंह ने दी । उन्होंने बताया कि इस बार पूजा का बजट लगभग आठ लाख रुपए रखा गया है। महाविद्यालय परिसर में करीब 45 वर्षों से लगातार दुर्गा पूजा होते आ रहा है। पंडाल में मां दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं का भी प्रतिमा स्थापित होता है। लगातार चौथे वर्ष भी चलंत मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है। मेला परिसर में पांच तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं। सप्तमी से मेले का आगाज होता है मेले में झूले और विभिन्न दुकानें लगेगी । विजयदशमी के दिन रावण वध का आयोजन होगा । चीनी मिल से मेला परिसर तक विशेष रोशनी की व्यवस्था कराई जाएगी । पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के अनुसार मेले में पुलिस बल की तमाम तैनाती की जाएगी । ताकि मेला में आए श्रद्धालु भक्तों को किसी तरह की कोई कठिनाई न हो । मझौलिया की दुर्गा पूजा धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक मिलन का अवसर भी है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालु भक्त मेला में पूजा पाठ सहित मेला का आनंद लेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here