प्रदीप शर्मा ने थामा NCP का दामन, विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज

0
3

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा। जनसुराज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बगहा पुलिस जिला की राजनीति में सक्रिय चेहरा प्रदीप शर्मा ने शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रशासनिक प्रभारी श्री राजीव झा और राष्ट्रीय महासचिव (पंचायती राज विभाग) सईद सिद्दीकी उपस्थित रहे।

संगठन को मजबूत करने का संकल्प

कार्यक्रम के दौरान प्रदीप शर्मा ने कहा कि वे पार्टी के विचारधारा से प्रभावित होकर संगठन को मजबूत करने के लिए जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “आज क्षेत्र की जनता एक सशक्त विकल्प चाहती है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) केवल चुनावी दल नहीं बल्कि जनता के मुद्दों को उठाने वाला आंदोलन है। हम संगठन को पंचायत स्तर तक सक्रिय करेंगे और आने वाले विधानसभा

चुनाव में मजबूती के साथ उतरेंगे।

प्रभारियों व प्रत्याशियों की घोषणा जल्द
राष्ट्रीय महासचिव सईद सिद्दीकी ने इस मौके पर कहा कि बहुत जल्द विधानसभा-वार प्रभारियों की घोषणा कर दी जाएगी तथा समय से पहले उम्मीदवारों की भी घोषणा होगी। उन्होंने कहा, “संगठन के मामले में हमारी पार्टी किसी भी स्तर पर कमजोर नहीं है। पूर्व में भी इस क्षेत्र से हमारे विधायक चुने जा चुके हैं और पार्टी उम्मीदवार को 30 हज़ार से अधिक वोट मिले हैं। इससे साफ है कि यहां पार्टी का मजबूत जनाधार है।”

INDIA गठबंधन पर सख्त रुख


आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा में पार्टी ने स्पष्ट संकेत दिया कि यदि INDIA गठबंधन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) को सम्मानजनक सीटें नहीं दी जातीं, तो पार्टी वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र की सभी छह विधानसभा सीटों पर पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी।

जनता के मुद्दों को प्राथमिकता


इस मौके पर प्रदीप शर्मा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा है। “हम केवल जीतने के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि जनता की आवाज़ को विधानसभा तक पहुंचाने के लिए लड़ेंगे। हमारी लड़ाई व्यवस्था सुधारने की होगी।”

नेतृत्व का मार्गदर्शन


पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रशासनिक प्रभारी राजीव झा ने भी नेताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बिहार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) नए विकल्प के रूप में उभर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व के मार्गदर्शन में कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनता से जुड़ेंगे और पार्टी को सशक्त विकल्प के रूप में स्थापित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here