विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
दिनांक 12 सितंबर 2025 की संध्या को भीतहा थाना पुलिस ने छापामारी कर एक नशेड़ी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान ग्राम मलाही टोला निवासी टुन्नू चौधरी (पिता- नेता चौधरी) के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्थानीय स्तर पर लगातार सूचना मिल रही थी कि उक्त व्यक्ति नशे की हालत में लोगों के बीच झगड़ा-फसाद करता रहता है। इसको लेकर ग्रामीणों में नाराज़गी और भय का माहौल बना हुआ था। इसी आधार पर भीतहा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाया और शाम के समय उसे हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस संबंध में भीतहा थाना कांड संख्या 241/25 दर्ज कर लिया है। आवश्यक क़ानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अभियुक्त को बगहा कोर्ट में पेश किया गया।
भीतहा थानाध्यक्ष अभिलाष कुमार ने बताया कि नशे में धुत होकर अपराध करने वालों के खिलाफ लगातार सख़्त कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि नशे की लत न केवल व्यक्ति को बर्बाद करती है बल्कि परिवार और समाज के लिए भी परेशानी का सबब बन जाती है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की और कहा कि ऐसे नशेड़ियों पर लगाम लगाना बेहद ज़रूरी है, ताकि गांव का वातावरण शांतिपूर्ण रह सके। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस इसी तरह तत्परता दिखाती रही तो क्षेत्र में अपराध और नशे से जुड़ी समस्याओं में कमी आएगी।