वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकि नगर रेंज में वन विभाग एवं एसएसबी के जवानों ने संवेदनशील क्षेत्रों में जॉइंट पेट्रोलिंग किया। बतादे की कवलेश्वर स्थित त्रिवेणी संगम एसएसबी पोस्ट के जवानो के साथ वन कर्मियों की विशेष गश्ती टीम ने वीटीआर जंगल के जटाशंकर क्षेत्रों मे जॉइंट पेट्रोलिंग किया हैं । रेंजर अमित कुमार ने बताया की फॉरेस्टर आशीष कुमार के नेतृत्व मे एसएसबी 21 वीं बटालियन के कवलेश्वर स्थित पोस्ट के जवानो ने वन प्रमंडल 2 के वनकर्मियों ने जटाशंकर वन क्षेत्रों मे वन संपदा के सुरक्षा को ले इंडो नेपाल सीमा से सटे भारतीय क्षेत्रों के जंगलो मे ज्वाइंट पेट्रोलिंग किया हैं।