जंगल कैंप परिसर में वन विभाग कर्मियों की अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के साथ बैठक संपन्न हुई

0
33

वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र में स्थित जंगल कैंप परिसर मे वन विभाग कर्मियों की बैठक राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्यों और सांसद प्रतिनिधि के साथ बैठक हुई। यह बैठक शुक्रवार को हुई जो करीबन दो घंटे चली। वन प्रमंडल 2 के रेंजर अमित कुमार ने बताया की रेंज के अंतर्गत विभाग द्वारा दिए जाने वाले लाभ की चर्चा की गई। उन्होंने बताया की इको विकास समिति के माध्यम से गाँव विकास के लिए प्रोपोजल लिया जाता है फिर उस प्रोपोजल को अनुशंसा के लिए भेज दिया जाता है ज़ब प्रोपोजल को मंजूरी मिल जाती है तो वह लाभ समिति के माध्यम से भालूक तक पहुंचा दिया जाता है। श्री अमित ने आगे बताया की सिलाई मशीन, क़ृषि उपकरण, खेलकूद सामग्री आदि लाभ ग्रामीणों को वन विभाग के द्वारा समय समय पर मुहैया कराया जाता है। इस बैठक मे रेंजर अमित कुमार, सांसद प्रतिनिधि औरंगजेब अंसारी, वनपाल साधु, सूरज कुमार, वन रक्षी ओमप्रकाश, पिंटू व कुंदन समेत आयोग की सदस्या प्रेम शिला गुप्ता मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here